
योगेश मनोहरे का MPPSC में चयनित होने पर सम्मान समारोह आयोजित
- Jays Express
- 13 फ़र॰
- 1 मिनट पठन
सातनेर (बैतूल): योगेश मनोहरे के MPPSC परीक्षा में सहायक संचालक शिक्षा विभाग के पद पर चयनित होने पर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में जामवंत सिंह कुमरे, जयस प्रदेश संयोजक, और प्रफुल लहवे, जनपद CEO उपस्थित थे। समारोह में अन्य गणमान्य व्यक्तियों की भी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का आरंभ सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ, जिसमें बच्चों ने शानदार भाषण प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान जामवंत कुमरे ने अपने विचार रखते हुए कहा, "हमें केवल पढ़ाई में ही नहीं, बल्कि अपने कार्यों में भी उत्कृष्टता प्राप्त करनी चाहिए, ताकि हम जीवन में उच्चतम पदों तक पहुंच सकें।" उनके प्रेरणादायक शब्दों ने सभी उपस्थित लोगों को प्रेरित किया।
समारोह में योगेश मनोहरे के परिवार और मित्रों ने भी उनकी इस सफलता को लेकर हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और यह तय किया कि शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे और भी युवा प्रेरणा बनेंगे।
Commentaires